मध्यप्रदेश राज्य का स्थापना एवं पुनर्गठन तथा संभाग एवं जिले | Formation of madhya pradesh State
प्रदेश को भारत के बिल्कुल मध्य में होने के कारण भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं . जवाहरलाल नेहरू ने इसका नाम " मध्य प्रदेश " दिया ।
इसीलिए मध्य प्रदेश को भारत का हृदय स्थल भी कहते हैं । मध्य प्रदेश किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को नहीं छूता साथ ही प्रदेश की सीमा किसी भी समुद्र से नहीं मिलती अतः यह पूरी तरह भू आवेष्ठित ( लैंड लोक्ड ) ( Land - locked ) है ।
- मध्य प्रदेश को स्वतंत्रता से पूर्व मध्यभारत एवं बरार कहते थे । ( M.P. मध्य भारत बरार )
- 1947 से 1956 के बीच निम्न स्थिति थी ।
- बघेलखण्ड और छत्तीसगढ़ की रियासतों को मिलाकर में सम्मिलित किया गया था । इसकी राजधानी नागपुर थी ।
- पश्चिम की 25 रियासतों को मिलाकर मध्य भारत नामक राज्य को भाग B में सम्मिलित किया गया । मध्य भारत की राजधानी 6, 6 माह के लिए ग्वालियर एवं इन्दौर थी ।
- उत्तर को 38 रियासतों को मिलाकर विध्य प्रदेश नामक राज्य को भाग C का हिस्सा बनाया गया । इसकी राजधानी रीवा थी । ( वर्तमान भोपाल को भाग C के अंतर्गत रखा गया था । जोकि सोहोर जिले कि तहसील था । 1972 में भोपाल को एक जिला बनाया गया । )
राज्य पुर्नगठन आयोग -
देश में राज्यों के पुर्नगठन के अंतर्गत 29 दिसम्बर 1958 को राज्य पुर्नगठन आयोग का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष फजल अली तथा दो सदस्य पं . हृदय नाथ कुंजरू एवं डॉ के एम पणिक्कर थे ।
आयोग कि सिफारिश पर 1 नवम्बर 1956 को मध्य प्रदेश का गठन हुआ तथा निम्न परिवर्तन किए गए ।
- अमरावती , अकोला , यवतमाल , बुलढाणा , वर्धा , चाँद , भण्डारा , एवं नागपुर के जिले तत्कालीन मुम्बई ( अब महाराष्ट्र ) में मिला दिए गए ।
- मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का ग्राम सुनैल टप्पा राजस्थान को तथा राजस्थान के कोटा जिले कि सिरोज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मिला दी गई ।
- भोपाल तथा विंध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश में मिला दिया गया एवं भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया ।
नोट -
- 31 अक्टूबर 2000 को मध्य प्रदेश पुर्नगठन विभाजन अधिनियम पारित हुआ ।
- 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश का पुर्नगठन हुआ ।
- 46 वां जिला अशोक नगर बना जिसे गुना जिले से अलग किया गया ।
- 47 वा जिला अनूपपुर बना जिसे शहडोल जिले से अलग किया गया ।
- 48 वां जिला बुरहानपुर बना जिसे खण्डवा जिले से अलग किया गया ।
- 17 मई 2008 को 49 वाँ जिला अलीराजपुर बना जिसे शोबुआ से अलग किया गया ।
- 24 मई 2008 को 50 वॉ जिला सिंगरोली बना जिसे सीधी जिले से अलग किया गया ।
सम्भाग -
- 14 जून 2008 को मध्यप्रदेश का 10 वाँ सम्भाग शहडोल को बनाया गया , जिसमें 4 जिले थे शहडोल , डिण्डोरी , अपुनपुर , उमरिया ।
- 1 मार्च 2012 को डिण्डोरी जिले को शहडोल सम्भाग से हटाकर जबलपुर सम्भाग में मिला दिया गया ।
मध्यप्रदेश में संभाग व जिले -
- जबलपुर कटनी , सिवनी , नरसिंहपुर , बालाघाट , मण्डला , छिंदवाड़ा , डिंडोरी ( क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग )
- रीवा , सीधी ,सतना , सिंगरोली
- शहडोल , उमरिया , अनुपपुर
- सागर , पन्ना , दमोह , छतरपुर टीकमगढ़
- होशंगाबाद , हरदा , बैतूल ,
- ग्वालियर , शिवपुरी , गुना , अशोकनगर , दतिया
- इंदौर , धार , झाबुआ , खरगोन , खंडवा , बुरहानपुर , बड़वानी , अलीराजपुर
- उज्जैन , देवास , रतलाम , मंदसौर , नीमच , शाजापुर
- भोपाल , विदिशा , रायसेन , सीहोर , राजगढ़
- भिण्ड , मुरैना , श्योपुर ( क्षेत्रफल से सबसे छोटा संभाग )
